जौनपुर: कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल का दस्तावेज खंगाला

जौनपुर: कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल का दस्तावेज खंगाला


लखनऊ से आयी कायाकल्प टीम ने शुक्रवार को दूसरे दिन शहीद उमानाथ सिंह जिला पुरुष अस्पताल के दस्तावेजों को खंगाला। दस्तावेजों में मिली खामियों को दुरुस्त करने का सुझाव दिया। इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड में जाकर व्यवस्थाओं से रूबरू हुए।


जानकारी के अनुसार कायाकल्प टीम दूसरे दिन सीएमएस डा. अनिल कुमार शर्मा, डा. शयनदास, डा. सैफ व मैनेजर अभिषेक रंजन को साथ लेकर अस्पताल के सभी दस्तावेजों एजेंडा, आर्डर कापी, मरीजों का रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। दस्तावेजों में मिली खामियों को दूर करने का सुझाव दिया। इसके बाद टीम इमरेजंसी वार्ड में पहुंची। वहां आशुतोष पाठक, कौशल त्रिपाठी, अजय सिंह, गुलाब यादव ने व्यवस्था के बारे में बताया।


डा. त्रिपाठी ने वहां पर मरीजों को इंजेक्शन लगा रहे स्टाफ से इंजेक्शन लगाने के तरीकों को पूछा। बाहर लगे फायर सेफ्टी को नीचे उतरवाया। गार्ड को बुलाकर उसके प्रयोग करने का तरीका देखा। डा. एएस त्रिपाठी ने वहां पर मौजूद सभी लोगों को सही तरीके से प्रयोग करने की जानकारी दी।


डा. त्रिपाठी ने बताया कि सभी दस्तावेजों इंटरनल असिस्मेंट छह महीने के अंदर मांगा गया है। जाते-जाते उन्होंने जिला अस्पताल के समस्त स्टाफ की सराहना की। इंक्वाक की श्रेणी में आने के लिए एकजुट हों। जितेंद्र यादव ने कहा कि अस्पताल को बेहतर बनाने में विभाग के सेवादाताओं को अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन करना होगा। डा. रामायण यादव ने कहा कि निष्पक्ष व नि:स्वाथ भाव से कार्य करने पर ही केंद्र व राज्य सरकार के सपनों को साकार किया जा सकता है।