जौनपुर: बैंककर्मियों की हड़ताल से एक अरब का लेनदेन प्रभावित

जौनपुर: बैंककर्मियों की हड़ताल से एक अरब का लेनदेन प्रभावित











वेतन पुनरीक्षण समझौते को लेकर शुक्रवार को जिले भर के बैंक कर्मियों ने यूबीआई के रीजनल दफ्तर व एसबीआई के मुख्य कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया। देश व्यापी इस हड़ताल के चलते जिले में लीड बैंक यूबीआई के 106 शाखा, एसबीआई के 56, बैंक आफ बड़ौदा के 16 और पीएनबी के 14 बैंक शाखाओं समेत 230 बैंक शाखाओं में ताले ही नहीं खुले। इससे शुक्रवार को 70 करोड़ रुपये का लेनदेन बन्द रहा। 30 करोड़ के चेकों का क्लीयरेंस नहीं हो सका। पूर्वांचल के प्रमुख गल्ला मंडी और जिले की सबसे बड़ी तहसील शाहगंज, शहर के अलफस्टीनगंज, सुतहटी में बड़े आढ़तियों के यहां सन्नाटा पसरा रहा।


यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के बैनर तले, यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष एसएन जायसवाल, जिलामंत्री आरपी सिंह की अगुवाई में हजारों बैंक कर्मियों ने बैंकों में तालाबन्दी करके होटल रिवरव्यू स्थित यूबीआई के रिजनल कार्यालय और सिविल लाइन स्थित एसबीआई के मुख्य कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया। यहां उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उक्त पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला। कहा हमारी मांगों को जल्द पूर्ण नहीं किया गया तो बैंकों के हड़ताल को अनिश्चित कालीन में बदल दिया जायेगा।


बैंककर्मी संतोष कुमार, इंदर सिंह, देवांश, सुरेश कुमार, दुष्यंत, सुभाष सिंह ने कहा कि बैंकों में नई भर्ती न होने के कारण कर्मचारियों पर बोझ बढ़ता जा रहा है। मार्च अप्रैल महीने के अलावा कार्यों के बोझ से देर रात्रि तक बैंकों में कर्मचारियों को रूक कर कार्य करना पड़ता है। इससे बैंक अधिकारियों. कर्मचारियों को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। चेतावनी दी कि हमारी मांगों को जल्द मान दिया जाए नहीं तो इसका असर कारोबार पर पड़ने लगेगा। इस मौके पर कृष्णा यादव, अशोक शुक्ल, आलोक कुमार, आशीष, कमलेश मिश्र, वीपी श्रीवास्तव, गौरव, पन्ना लाल अन्य मौजूद रहे।














  •  

  •  

  •  

  •