जौनपुर के खुटहन में चोरों ने पार किया एक कुंतल प्याज

जौनपुर के खुटहन में चोरों ने पार किया एक कुंतल प्याज











पिछले 15 नवम्बर से प्याज व लहसुन के साथ साथ टमाटर की महंगाई ने लोगों के घरों के खानों का जायका बदल दिया। शनिवार को मंडी में प्याज 90 से लेकर 120 रुपए किलो बिकी। किसी के पास पांच तो किसी के पास दो बोरी ही प्याज थी। शायद प्याज के स्वाद से वंचित रहने वाले चोरों ने भी महंगाई के चलते खुटहन मंडी में शुक्रवार की रात अन्य सब्जियों को छोड़ प्याज व लहसुन पर ही धावा बोला। एक कुंतल प्याज व एक कुंतल लहसुन चोर उठा ले गए। चोरी की जानकारी व्यापारी को सुबह हुई। सुनने वाले लोग हंसते हुए कहे कि आसमान छू रहे प्याज के दाम को देख चोरों ने प्याज चोरी की होगी। खुटहन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी शिवशंकर अग्रहरि की जौनपुर रोड स्थित सब्जी मंडी में दुकान है। शुक्रवार की शाम वे अपनी दुकान में एक कुंतल लहसुन, एक एक कुन्तल प्याज व एक कुंतल अदरक तथा 50 किग्रा मिर्च रखकर बाहर से ताला लगा दिया। रात में चोरों ने दुकान के पीछे लगा पटरा उखाड़ दिया। सारा सामान उठा ले गए। सुबह दुकान मालिक जब दुकान पर पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी हो पायी। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी। पिछले कुछ दिनों से होटलों में प्याज की जगह मूली परोसी जा रही है। स्तरीय रेस्तराओं में सिरका प्याज के साथ मूली से बने शबनमी सिरके को परोसा जा रहा है। प्याज के दुकानदारों की माने तो सेब से मंहगा बिक रहे प्याज की जगह लोग सेब का तड़का सब्जी व मीट मुर्गे में मार रहे है।














  •  

  •  

  •  

  •